हरियाणा (Haryana) के पानीपत (Panipat) शहर से भाजपा की पूर्व विधायक एवं अब कांग्रेसी रोहिता रेवड़ी के पति सुरेंद्र रेवड़ी ने साफ कर दिया है कि उनका कांग्रेस नेता बुल्ले शाह से कोई समझौता नहीं हुआ है। मेयर का चुनाव तो वह बिल्कुल नहीं लड़ेंगे। रोहिता पानीपत शहर से ही टिकट की दावेदार हैं। जानिये, रेवड़ी ने ऐसा क्यों कहा। PehlaPanna पर पूरी खबर।

Haryana Election 2024 : कांग्रेस नेता सुरेंद्र रेवड़ी ने कर दिया साफ- बुल्ले शाह से नहीं हुआ समझौता, मेयर का इलेक्शन नहीं लड़ेंगे, शहर विधानसभा से रोहिता दावेदार