पानीपत (Panipat) और पंचकूला (Panchkula) के डीसी रह चुके सुशील सारवान की मां संतोष सारवान को भाजपा ने मुलाना से टिकट दिया है। मुलाना सीट से पहले भी विधायक रह चुकी हैं। लोकसभा चुनाव में शिकायत पर चुनाव आयोग ने सुशील सारवान को डीसी पद से हटाया था। इस बार फिर से कांग्रेस ने शिकायत की है। PehlaPanna पर पढ़ें पूरी खबर।

Haryana Election 2024 : कुरुक्षेत्र के डीसी सुशील सारवान की मां संतोष सारवान को भाजपा ने मुलाना से टिकट दिया, सुशील की कुर्सी पर फिर से संकट, पानीपत और पंचकूला में डीसी रह चुके हैं, संतोष सारवान के बारे में भी जानिये