हरियाणा (Haryana) में जलेबी की डिमांड बढ़ गई है। एग्जिट पोल के बाद से कांग्रेसी हलवाइयों के पास पहुंच रहे हैं। अगर चुनाव जीते तो इस बार लड्डू की जगह जलेबी बांटने का प्लान है। लेकिन दिक्कत ये है कि हलवाइयों ने बड़े स्तर पर जलेबी बनाने से इन्कार कर दिया है। क्योंकि इतनी जल्दी टनों में जलेबी नहीं बन सकती। PehlaPanna पर पढ़ें रिपोर्ट।

Haryana Election : राहुल गांधी की वजह से हरियाणा में हलवाइयों के पास जलेबी की डिमांड, कार्यकर्ता कर रहे भागदौड़, हलवाइयों ने क्यों हाथ उठाए?