Haryana Election : कहर की रात बर्तन-नोट, सूट, शराब और कोल्ड ड्रिंक बंटीं, गोवा के वीडियो वायरल, एक-एक वोट खरीदने की कोशिश, भरोसा किसी का नहीं
हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतदान से पहले की रात कहर या कत्ल की रात कही जाती है। पानीपत (Panipat) जिले की चारों विधानसभा सीटों पर रातभर एक-एक वोट खरीदने की कोशिशें हुईं। मुहल्लों के मुहल्लों में कोल्ड ड्रिंक की पेटियां तो खुलेआम बांटी गईं। अंदरखाने शराब भी पहुंची। नोट के लिफाफे घरों में देकर गए। चरित्र हनन के प्रयास हुए। PehlaPanna पर पढ़ें रिपोर्ट।
Haryana Election 2024

Haryana Election : कहर की रात बर्तन-नोट, सूट, शराब और कोल्ड ड्रिंक बंटीं, गोवा के वीडियो वायरल, एक-एक वोट खरीदने की कोशिश, भरोसा किसी का नहीं