कहते हैं कि एक सेब, आपको डॉक्टर से दूर रखेगा। यानी, आप स्वस्थ रहेंगे। लेकिन हरियाणा के पानीपत (Panipat) ग्रामीण क्षेत्र में सेब ने भाजपा और कांग्रेस के समर्थकों को बुखार चढ़ा दिया है। सेब का चुनाव चिह्न लेकर चुनाव मैदान में उतरे विजय जैन की आक्रामकता ने सभी उम्मीदवारों की टेंशन बढ़ा दी है।

Haryana Election : पानीपत में सेब ने भाजपा-कांग्रेसियों का चढ़ा दिया बुखार, जानिये कैसे, पढ़ें PehlaPanna