हरियाणा (Haryana) के पानीपत (Panipat) में 52 साल बाद विज और शाह परिवार आमने-सामने है। राजनीतिक चुनावी जंग में विज परिवार पहले की तरह भाजपा के साथ है, शाह परिवार कांग्रेस के साथ है। अंतर इतना है कि इस बार दोनों तरफ से दो पुराने दोस्त आपस में चुनाव लड़ेंगे। प्रमोद विज और बुल्ले शाह के बीच टक्कर होगी। आठ अक्टूबर को परिणाम के बाद ही पता चलेगा कि कौन जीता और कौन हारा। अब तक शाह परिवार आगे है। PehlaPanna पर पढ़ें रिपोर्ट।

Haryana Election : 52 साल बाद विज और शाह परिवार आमने-सामने, 6-5 से आगे है शाह परिवार, पुराने दोस्तों की चुनावी जंग जबरदस्त होने जा रही है, पढ़ें PehlaPanna, पूरा इतिहास भी जानिये