हरियाणा के पानीपत (Panipat) में भी भाजपा में बगावत देखने को मिल रही है। खासकर, समालखा और इसराना में विरोध ज्यादा है। पानीपत शहर में दिग्गज लोकेश नांगरू ने तो पूर्व सांसद संजय भाटिया को ही कठघरे में खड़ा कर दिया है। इस्तीफों और बगावत की बरसात के बीच जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट हैं। अनुशासन के लिए सख्त भट्ट कुछ नहीं कर पा रहे। जानने के लिए पढ़ें PehlaPanna

Haryana Election 2024 : बगावती बरसात के बीच जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट पर कुनबे को साथ रखने का दबाव, अनुशासन के लिए सख्त भट्ट को क्यों मौन रहना पड़ रहा? पढ़ें PehlaPanna