हरियाणा (Haryana) में एक अक्टूबर को विधानसभा चुनाव हैं। पांच सितंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। PehlaPanna पर आपको हरियाणा की राजनीति से जुड़े किस्से और आंकड़ों से रूबरू कराएंगे। आज क्षत्रपों की बात करते हैं। भाजपा कभी इनके भरोसे रहती थी, लेकिन अब भाजपा खुद अपने दम पर पावरफुल है। पढ़ें ये रिपोर्ट।

Haryana Election 2024 : हरियाणा में मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच, जजपा में बिखराव, क्या से क्या हो गए हालात, PehlaPanna पर पढ़ें