हरियाणा (Haryana) में कांग्रेस हाईकमान ने टिकट के दावेदारों के इंटरव्यू लेने शुरू कर दिए हैं। पानीपत (Panipat) शहर में वरिन्द्र बुल्ले शाह, संजय अग्रवाल, रोहिता रेवड़ी, नीरजा बाहरी, प्रेम प्रकाश सचदेवा बड़े दावेदार हैं। संजय अग्रवाल ने तो यह कह दिया है कि उन्होंने कांग्रेस को जीवित रखा है। PehlaPanna पर पढ़ें ये रिपोर्ट।

Haryana Congress Politics : पानीपत शहर से संजय अग्रवाल ने टिकट इंटरव्यू में किया दावा- मैंने कांग्रेस को जीवित रखा, रोहिता रेवड़ी ने भी कर दिया है आवेदन, PehlaPanna पर पढ़ें पानीपत शहर कांग्रेस की रिपोर्ट