हरियाणा (Haryana) में कांग्रेस ने इस बार टिकट देने से पूर्व दावेदारों से आवेदन मांग लिए हैं। 20 हजार रुपये भरकर नेता अपना आवेदन जमा करा रहे हैं। पानीपत (Panipat) ग्रामीण सीट पर सबसे ज्यादा दावेदार अभी तक सामने आए हैं। 80 से ज्यादा नेताओं ने टिकट मांगा है। विजय जैन से लेकर धर्मपाल गुप्ता तक लाइन में हैं। कुछ के इंटरव्यू हो चुके हैं। PehlaPanna पर जानिये, किसने क्या कहा और क्यों खुद को मजबूत बताया।

Haryana Congress Politics : पानीपत ग्रामीण में कांग्रेस के 80 से ज्यादा टिकट के दावेदार, जितेंद्र अहलावत से लेकर धर्मपाल गुप्ता ने हाईकमान को दिए इंटरव्यू में क्या कहा, जानिये अभी, पढ़ें PehlaPanna