हरियाणा (Haryana) में क्या गुटों में बंटी कांग्रेस (Congress) कंफ्यूज भी है। कोई एक निर्णय इनका फाइनल ही नहीं होता। पहले तय किया कि 20 हजार फीस देकर कांग्रेस कमेटी में आवेदन जमा होंगे। अब हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया ने अपने पास भी आवेदन मांग लिए हैं। बाबरिया को फीस नहीं देनी होगी। ऐसा क्यों ? PehlaPanna पर पढ़ें ये रिपोर्ट।

Haryana Congress Politics : कांग्रेसी कंफ्यूज, अब दीपक बाबरिया ने अपने पास भी टिकट के लिए आवेदन मांगे, हरियाणा कांग्रेस में ये क्या हो रहा है