Haryana Congress : हरियाणा प्रधान से पहले हुड्डा का फोटो, क्योंकि हुड्डा ही असली कप्तान, टिकट की कृपा वहीं से आएगी
कांग्रेस (Congress) की संस्कृति में संगठन प्रधान की ज्यादा नहीं चलती। हाईकमान तक जिसकी पकड़ मजबूत होती है, वही बड़ा नेता माना जाता है। हरियाणा (Haryana) में यही हो रहा है। प्रदेश अध्यक्ष उदयभान है लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) को ही सुपर अध्यक्ष माना जाता है। कार्यकर्ता सम्मेलन में यही दिख रहा है। PehlaPanna पर पढ़ें रिपोर्ट।
Pehla Panna

Haryana Congress : हरियाणा प्रधान से पहले हुड्डा का फोटो, क्योंकि हुड्डा ही असली कप्तान, टिकट की कृपा वहीं से आएगी