हरियाणा (Haryana) में भाजपा के चुनावी उम्मीदवारों की सूची टल रही है। आमतौर पर भाजपा इतनी देर नहीं लगाती। पांच सितंबर से नामांकन शुरू होने जा रहे हैं। दस साल सत्ता में रहने के कारण एंटी इनकम्बेंसी यानी सत्ता विरोधी भावना या मौजूदा राजनेताओं को बाहर करने की हवा भी बनने लगती है। इसी डर से भाजपा भी जिताऊ उम्मीदवार देख रही है। इन्हीं में पूर्व सांसद डॉ.अरविंद शर्मा और राज्यसभा सदस्य कृष्ण लाल पंवार का नाम सामने आ रहा है। PehlaPanna पर पढ़ें ये रिपोर्ट।

Haryana BJP : करनाल और पानीपत में डॉ.अरविंद शर्मा और कृष्ण लाल पंवार का नाम क्यों चल रहा है, पढ़ें PehlaPanna