हरियाणा भाजपा (Haryana BJP) के संगठन में बड़ा बदलाव हुआ है। पानीपत (Panipat) से दुष्यंत भट्ट को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। मेयर बनना चाहते थे अब पूरे जिले के भाजपा कप्तान बन गए हैं। इनकी राय के बिना नहीं मिलेगा टिकट। PehlaPanna पर बोबी दुआ की यह रिपोर्ट और विश्लेषण पढ़िए। क्यों डॉ.अर्चना गुप्ता को दोबारा जिला अध्यक्ष नहीं बनाया गया।

Haryana BJP Politics : मेयर बनने की दौड़ में रहे दुष्यंत भट्ट पानीपत भाजपा के जिला अध्यक्ष बने, सीएम मनोहर लाल ने हाथ उठाकर पहले ही इशारा कर दिया था, जानिये दुष्यंत क्यों बनें कप्तान, भट्ट की राय से मिलेंगे विधानसभा के टिकट, जानिये क्या बोले भट्ट