करनाल लोकसभा सीट से सांसद हैं संजय भाटिया। देश में दूसरी सबसे बड़ी जीत उन्होंने दर्ज की थी। हरियाणा (Haryana) की राजनीति को बेहद अच्छे से समझने वाले और जमीन से जुड़े नेता संजय भाटिया अपनी खास शैली को हर किसी को अपना मुरीद बना लेते हैं। श्रीराम शोभायात्रा के लिए उन्होंने ऐसा माहौल बनाया है कि शहर का प्रत्येक संगठन एकजुट हो गया है। PehlaPanna पर पढ़ें यह रिपोर्ट।

Haryana Bjp : सांसद संजय भाटिया कैसे सभी को अपना मुरीद बना लेते हैं, श्रीराम शोभयात्रा में पानीपत शहर के प्रत्येक संगठन को एकजुट कर दिया, डीसी एक लाख दीये अपनी तरफ से बांटेंगे, मुख्यमंत्री भी आएंगे