PehlaPanna पर आप प्रत्येक दिन सरदार कुलवंत सिंह जी के माध्यम से गुरबाणी पढ़ रहे हैं। आज जानिये, गुरु नानक देव जी (Guru Nanak Dev Ji) जब सुल्तानपुर लोधी में नौकरी करने लगे। वहां उन्होंने राशन देते हुए परमात्मा और परमात्मा की शिक्षाओं से कैसे दुनिया को अवगत कराया। आज सिख धर्म के अनुयायी ही नहीं, उनको मानने वाली पूरी दुनिया उनके दिखाए रास्ते पर चल रही है।

Gurbani 22वीं किस्त : PehlaPanna पर रोज पढ़ें गुरबाणी; नौकरी करते हुए अनाज तौलते-तौलते तेरा तेरा तेरा कहने लगे जब गुरु नानक देव, शिक्षा और जीवन पद्धति का गुरु जी ने इस तरह दिया संदेश