PehlaPanna पर आप प्रत्येक दिन सरदार कुलवंत सिंह जी के माध्यम से गुरबाणी पढ़ रहे हैं। आज जानिये, एक दस्यु किस तरह गुरु अर्जन देव का भक्त बना, बाद में गुरु हरगोबिंद ने उन्हें स्थायी सिख सेना का कमांडर बनाया। वह पहले घुड़सवार कमांडर थे। जिंदगी बदलने की है ये कहानी।

Gurbani : 17वीं किस्त, PehlaPanna पर रोज पढ़ें गुरबाणी, दस्यु से सिख कमांडर बनने की कहानी, जब गुरु हरगोबिंद ने बिधि चंद को अपना सीना बताया, क्या थी वो घोड़ों को वापस लाने की कहानी, गुरु अर्जन देव जी का भगत कैसे बना बिधि चंद छीना