PehlaPanna पर आप प्रत्येक दिन सरदार कुलवंत सिंह जी के माध्यम से गुरबाणी पढ़ रहे हैं। आज पढ़ें कि गुरु हर राय ने क्यों दारा शिकोह की जान बचाई थी। क्यों अपने बड़े पुत्र को गद्दी नहीं सौंपी। उनकी दो यात्राओं के बारे में भी जानें।

Gurbani 28वीं किस्त : PehlaPanna पर रोज गुरबाणी; गुरु हर राय ने दारा शिकोह की जान बचाई, अपनी जान बचाने के लिए गुरबाणी की गलत व्याख्या करने पर गुरु ने बड़े पुत्र राम राय का जिंदगी भर चेहरा नहीं देखा, छोटे पुत्र हर किशन को सौंपी गद्दी, पढ़ें पूरी कहानी