17 जनवरी 2024 को गुरु गोबिंद सिंह जी (Guru Gobind Singh Ji) का प्रकाश पर्व है। PehlaPanna पर आप प्रत्येक दिन गुरबाणी पढ़ रहे हैं। आज कि किस्त में जानिये, कैसे गुरु साहिब ने गुरु ग्रंथ साहिब को संपूर्णता प्रदान की। अपने चारों पुत्रों के बलिदान पर भी धर्म की राह पर चलते रहे।

GurBani : चौथी किस्त, Guru Gobind Singh Jayanti 2024; गुरु के दो बेटों को दीवार में चिनवा दिया गया, दो बेटे जंग में शहीद हो गए, तब भी गुरु गोबिंद सिंह धर्म की राह से पीछे नहीं हटे, जफरनामा पढ़कर दहल गया था औरंगजेब