प्रियंका चोपड़ा ने कभी नहीं सोचा था कि वह कभी मिस वर्ल्ड बनेंगी। उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि वह बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड की स्टार बन जाएंगी। लेकिन उन्हें उनका प्रारब्ध वहां तक ले गया। एक बात खास ये है कि जब-जब उन्हें आगे बढ़ने का अवसर मिला, उन्होंने तैयारी में अपना सौ प्रतिशत दिया। प्रियंका की यह इस्पायरिंग स्टोरी पढ़ें और मुस्कुराते रहें।

Good Reading : प्रियंका चोपड़ा की कहानी PehlaPanna पर पढ़िये, प्रियंका की तरह ही ईश्वर आपकी तरफ से भी चेस खेल रहा है, इसलिए हमेशा मुस्कुराते रहें