कॉलेज में पढ़ रहे स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर आ रही है। कैंपस प्लेसमेंट शुरू हो चुकी हैं। बड़ी कंपनियां चयन करने के लिए आने लगी हैं। पानीपत में पानीपत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलोजी (PIET) में वृंदा ग्लोबल कंपनी के निदेशक पहुंचे। एमबीए के छात्रों का कैंपस सिलेक्शन किया। PehlaPanna पर आप भी जानिये, यह खबर। स्टूडेंट हैं तो आपके लिए जॉब टिप्स भी हैं।

Good News : Vrinda Global ने पाइट के एमबीए छात्रों का कैंपस सिलेक्शन किया, निदेशक सर्वजीत सिंह मिड्ढा बोले- यहां Positive Vibes हैं, स्टूडेंट्स उत्साही हैं, जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं, सर्वजीत से जॉब टिप्स भी जानिये