हरियाणा के पानीपत (Panipat) से अच्छी खबर आ रही है। पानीपत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलोजी (PIET) को अब ऑटोनोमस का दर्जा हासिल हो गया है। अब यहां पर इंडस्ट्री और टेक्नॉलोजी आधारित सिलेबस पढ़ाया जाएगा। यूनिवर्सिटी के कोर्स के बाध्य नहीं रहेंगे। लेकिन डिग्री कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की ही मिलेगी। स्वायत्तता के बारे में PehlaPanna पर सब कुछ जानिये।

Good News : PIET को ऑटोनोमस का दर्जा, बदलते वक्त के अनुसार होगा पाठ्यक्रम, रोजगार और स्वरोजगार बढ़ेंगे, परिणाम भी जल्द आएगा, जानिये सब कुछ