हरियाणा (Haryana) के पानीपत (Panipat) ने ऐसा कर दिखाया है, जिसकी हम केवल कल्पना ही करते हैं। लोग पौधे लगाने की सोचते रह जाते हैं, यहां फ्लाइंग क्लब ट्रस्ट ने नैनो जंगल ही खड़े कर दिए हैं। ट्रस्ट के सदस्यों की इस कोशिश से पंछी चहचहा उठे हैं। हवाएं नाच उठी हैं। धरती पर मरहम लगा है। PehlaPanna पर पढ़ें ये खबर और जानें, कैसे बनाए जा रहे नैनो जंगल।

Good News : पानीपत में चहक रहे पंछी, नाच रहीं हवाएं, क्योंकि यहां रोपे जा रहे नैनो जंगल, फ्लाइंग क्लब ने कर दिया बदलाव, पढ़ें और आप भी धरती पर मरहम लगाएं