पानीपत (Panipat) के मॉडल टाउन में रह रहे 80 वर्षीय हरीश सहगल का निधन हो गया। वह आइबी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रिंसिपल पद से रिटायर हुए थे। ताउम्र शिक्षण ही करते रहे। अंतिम वक्त भी एक स्कूल में प्रेरक संदेश देकर उतरे थे कि हार्ट फेल होने से निधन हो गया। PehlaPanna की ओर से भी भावभिनी श्रद्धांजलि।

दुखद : आइबी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पूर्व प्रिंसिपल हरीश सहगल का निधन, इनके पढ़ाए बच्चे बने आइएएस और आइपीएस, कोरोना की दवा बना रहे डीआरडीओ के विज्ञानी भी इनके छात्र, निधन से कुछ मिनट पहले भी पढ़ाते रहे, पाकिस्तान से भारत आए थे, शनिवार को रस्म क्रिया