PehlaPanna ये है लोकतंत्र के पर्व का पन्ना : 25 मई को सबसे पहले मतदान : वेद बांगा की यह कविता प्रेरित करती है- तू वोट कर, तू वोट कर, तू वोट कर
देश का और देश के लिए मतदान पर्व मनाया जा रहा है। हरियाणा में 25 मई को मतदान का दिन है। आमजन को जागरूक करने के लिए PehlaPanna की सकारात्मक पहल। किस्से, कहानियों और कविताओं के माध्यम से रोजाना वोट के लिए अपील करेंगे। आपका मतदान देश को विकास की राह पर चले जाएगा।
Pehla Panna

PehlaPanna ये है लोकतंत्र के पर्व का पन्ना : 25 मई को सबसे पहले मतदान : वेद बांगा की यह कविता प्रेरित करती है- तू वोट कर, तू वोट कर, तू वोट कर