जनसमस्याओं का चोला पहने फरीदाबाद एनआइटी से कांग्रेस के विधायक नीरज शर्मा (Neeraj Sharma) का आरोप है कि पानीपत (Panipat) पुलिस ने उन्हें जबरन राेका गया है। उन्हें गणतंत्र दिवस समारोह में नहीं जाने दिया गया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पहुंचकर छुड़वाया। PehlaPanna पर देखें पूरी खबर।

पानीपत में हाईवोल्टेज ड्रामा : विधायक नीरज शर्मा को गणतंत्र समारोह में जाने से रोका, रेस्ट हाउस में ठहराया, भूपेंद्र सिंह हुड्डा सेकंडों में छुड़ाकर ले गए, नीरज के कपड़ों पर लिखा था- श्रीराम, जनसमस्याओं का पहना चोला, जानिये पूरा मामला