एलन मस्क ने OpenAI के खिलाफ अपनी कानूनी लड़ाई को और तेज कर दिया है। उत्तरी कैलिफोर्निया की यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में याचिका दायर की है। इस याचिका के माध्यम से उन्होंने OpenAI को पूर्णतः लाभकारी (फॉर-प्रॉफिट) संस्था में बदलने से रोकने की मांग की है। मस्क ने भी चंदा दिया था। PehlaPanna पर पढ़ें पूरी खबर।

एलन मस्क ने OpenAI के खिलाफ कानूनी लड़ाई तेज की, अमेरिकी कोर्ट में दायर की प्रारंभिक याचिका, PehlaPanna पर जानिये पूरा मामला