हरियाणा (Haryana) के पानीपत (Panipat) में तमाम शोर और विवादों के बीच डॉ.गौरव श्रीवास्तव मनोनीत पार्षद बन गए हैं। विधिवत रूप से उन्होंने शपथ ग्रहण कर ली है। शपथ ग्रहण करते ही उन्होंने पानीपत में पूर्वांचलियों की संख्या भी गिनवा दी। सीधा मतलब है कि पूर्वांचलियों की ताकत का अहसास करवा दिया। इसके क्या मायने हैं, आगे क्या होने वाला है, ये जानने के लिए PehlaPanna का विश्लेषण पढ़ें।

पानीपत नगर निगम में मनोनीत पार्षद बने डॉ.गौरव श्रीवास्तव। PehlaPanna