हरियाणा (Haryana) के पानीपत (Panipat) में मनोनीत पार्षदों को लेकर अब तक विवाद थमा नहीं है। जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट और बड़े नेताओं के बीच खटपट हो गई है। जिला अध्यक्ष ने अब पूर्वांचल समाज के पार्षद के लिए स्टैंड ले लिया है। संगठन साथ रहा तो मनोनीत पार्षद की कुर्सी बचेगी रहेगी, बड़े नेता अड़े तो पिछली बार की तरह इस बार भी पद छिन जाएगा। PehlaPanna पर पढ़ें ये रिपोर्ट।

मनोनीत पार्षदों के लिए पानीपत में हो रही राजनीति।