दिल्ली चुनाव (Delhi Election) में पानीपत (Panipat) भाजपा के नेता प्रचार कर रहे हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को अपना चेहरा दिखा रहे हैं। खासकर, मनोहर लाल से जरूर मिल रहे हैं। क्योंकि नगर निगम चुनाव में टिकट का रास्ता दिल्ली से ही निकलना है। पढ़ें सियासत की ये खबर।

Delhi Election : दिल्ली में नंबर बना रहे पानीपत के भाजपाई, क्योंकि निगम चुनाव का रास्ता दिल्ली से निकलेगा, पढ़ें PehlaPanna