अमेरिका (Americal) के पूर्व राष्ट्रपति एवं आक्रामक नेता डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर चुनावी रैली में हमला हो गया। शूटर ने 400 मीटर दूर इमारत से गोली चलाई। गोली ट्रंप के कान को भेदते हुए निकल गई। ट्रंप ने नीचे झुक कर जान बचाई। शूटर को मार गिराया गया है। क्या और क्यों हुआ, PehlaPanna पर पढ़ें यह खबर।

Donald Trump पर जानलेवा हमला : रैली में चली गोली, डोनाल्ड ट्रंप के कान को भेदकर निकली, मारा गया शूटर, प्रधानमंत्री मोदी ने प्रिय दोस्त की चिंता जताई, PehlaPanna पर पढ़ें अमेरिका की सनसनीखेज खबर