हरियाणा के पानीपत (Panipat) शहर में खुलेआम यूनिपोल घोटाला हो रहा है। लेकिन नगर निगम के अफसरों को यह दिखाई नहीं दे रहा या ये घोटाला छिपाया जा रहा है। PehlaPanna टीम ने पहली किस्त में सनौली रोड का सच उजागर किया तो सामने आए कांग्रेस नेता गगन सेठी। जानिये, क्यों उन्होंने संजीव मलिक पर सवाल उठाए। PehlaPanna पर पढ़ें बोबी दुआ की रिपोर्ट।

यूनिपोल का भ्रष्टाचार, दूसरी किस्त : कांग्रेसियों के होर्डिंग उतार दिए जाते हैं, भाजपाइयों से तो पेमेंट भी नहीं ली जाती, सामने आए गगन सेठी, भ्रष्टाचार पर आपको भी कुछ कहना है तो PehlaPanna को बताएं