पानीपत (Panipat) शहर में अवैध यूनिपोल लगाए जा रहे हैं, इन्हीं यूनिपोल पर अवैध होर्डिंग लगाकर करोड़ों का कारोबार किया जा रहा है। पानीपत में जिन अफसरों पर निगरानी की जिम्मेदारी है, वे सभी मौन क्यों हैं? पहले कांग्रेस और भाजपा में शामिल हुए संजीव मलिक पर उठ रहे सवाल। सीएम विंडो पर शिकायत लेकिन ये विंडो भी खामोश। छोटे होर्डिंग और निजी संपत्ति पर लगे छोटे होर्डिंग पर ही की जाती है कार्रवाई। अंदर तक सांठगांठ से बड़ा घोटाला। PehlaPanna पर पढ़ें बोबी दुआ की रिपोर्ट।

पानीपत में यूनिपोल का भ्रष्टाचार, पहली किस्त : पानीपत शहर में किसकी शह पर लग रहे अवैध यूनिपोल, पूर्व कांग्रेसी और अब भाजपाई नेता पर उठ रहे सवाल, छोटे होर्डिंग पर ही होती कार्रवाई, निगम में अंदर तक सांठगांठ, मिलीभगत से वसूली, अफसर क्यों हैं मौन?