दिल्ली (Delhi) से 1640 किलोमीटर दूर ओडिशा (Odisha) में पहाड़ चोरी हो रहे हैं। देश की राजधानी तो छोड़िये, खुद ओडिशा की सरकार तक आदिवासियों की आवाज नहीं पहुंच रही। आदिवासी कहते हैं, कंपनियां उनसे उनका घर, जंगल छीन रही हैं। PehlaPanna में सीरीज दर सीरीज इनकी आवाज को आप पढ़ें। आपका ह्रदय भी कांप उठेगा कि क्या ऐसा भी हो सकता है ?

ओडिशा में PehlaPanna : यहां पहाड़ चोरी का ठेका दे दिया गया, जल-जंगल और जमीन के लिए लड़ते आदिवासी पर इनकी आवाज जंगल में ही दबकर रह गई, पहली किस्त में पढ़ें क्या है पूरा मामला