हरियाणा (Haryana) में कुमारी सैलजा (Kumari Selja) कांग्रेस संदेश यात्रा पर निकली हैं। पार्टी लाइन से इतर यह यात्रा हो रही है। पानीपत में इस यात्रा का ओमवीर पंवार ने भव्य स्वागत किया। ओमवीर पंवार पानीपत ग्रामीण से टिकट के दावेदार हैं। सैलजा ग्रुप की चली तो पंवार को टिकट मिल सकता है। सैलजा के स्वागत और पीली पगड़ी पर क्या हो रही चर्चा, जानने के लिए पढ़ें PehlaPanna

Congress in Haryana : पानीपत ग्रामीण नेता ओमवीर पंवार ने कुमारी सैलजा और किरण चौधरी को गुलाबी पगड़ी पहनाई, हुड्डा समर्थक क्यों खुश हो रहे