हरियाणा (Haryana) की कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा (Kumari Selja) पार्टी लाइट से हटकर संदेश यात्रा पर निकल पड़ी हैं। कांग्रेस (Congress) के हरियाणा कप्तान इस यात्रा को पार्टी से अलग बता रहे हैं। बावजूद इसके सैलजा पीछे नहीं हटीं। पानीपत से होते हुए यह यात्रा करनाल पहुंची। करनाल में हुड्डा गुट के समर्थक और पहली पंक्ति के नेता दूर ही रहे। PehlaPanna पर पढ़ें यह रिपोर्ट।

Congress in Haryana : कुमारी सैलजा की संदेश यात्रा में दूसरी पक्ति के कांग्रेसी ही पहुंचे, त्रिलोचन व सुमिता ने बनाई दूरी, विधायक शमशेर गोगी आगे दिखे