Congress in Haryana : दस लोकसभा सीटों का सफर तय कर अंबाला में समाप्त होगी कुमारी सैलजा की संदेश यात्रा, आखिर एसआरके गुट को हासिल क्या हुआ?
हरियाणा (Haryana) में सैलजा, रणदीप सिंह सुरजेवाला और किरण चौधरी का कांग्रेस ग्रुप एक चरण की यात्रा पूरी कर चुका है। इस यात्रा से एसआरके (SRK) ग्रुप काफी उत्साह में है। हरियाणा विधानसभा चुनाव में इस बार इस ग्रुप को दरकिनार नहीं किया जा सकेगा। PehlaPanna पर पढ़ें यह विश्लेषण।
विश्लेषण पन्ना

Congress in Haryana : दस लोकसभा सीटों का सफर तय कर अंबाला में समाप्त होगी कुमारी सैलजा की संदेश यात्रा, आखिर एसआरके गुट को हासिल क्या हुआ?