हरियाणा (Haryana) में कुमारी सैलजा ने ऐलान कर दिया कि वह हिसार से अपनी यात्रा निकालेंगी। कमोबेश इसी तरह की स्थिति पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले थी। जब पार्टी तत्कालीन सीएम चरणजीत सिंह चन्नी व नवजोत सिंह सिद्धू के बीच बंट गई थी। PehlaPanna पर पढ़ें मनोज ठाकुर की यह विश्लेषण रिपोर्ट।

Congress in Haryana : पंजाब की राह पर हरियाणा कांग्रेस, सैलजा पीछे हटने को तैयार नहीं, हुड्डा खेमे के अपने सुर, पंजाब में इसी तरह चन्नी एवं सिद्धू में ग्रुपबाजी चलती रही और कांग्रेस बुरी तरह सिमट गई