Panipat की राजनीति का PehlaPanna : कांग्रेस ने यूथ विंग में पानीपत से विपुल शाह, लक्ष्य सांगवान और देवेंद्र मलिक को हरियाणा सचिव बनाया, तीनों हुड्डा ग्रुप के, पहली बाजी शाह ग्रुप ने जीती, पढ़ें विश्लेषण और जानिये आगे क्या होगा
हरियाणा (Haryana) में कांग्रेस (Congress) की राजनीति में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गुट सबसे ज्यादा मजबूत है। हाईकमान तक हुड्डा ग्रुप की ही सलाह मानता है। हरियाणा में यूथ विंग के सचिव नियुक्त किए गए। ज्यादातर जिलों में भूपेंद्र और उनके पुत्र दीपेंद्र हुड्डा के समर्थक ही सचिव बने। पानीपत (Panipat) में भी तीन नेता सचिव बने। तीनों ही हुड्डा ग्रुप से हैं। वरिन्द्र शाह के बेटे विपुल शाह को हरियाणा सचिव बनाया गया है। एक तरह से पहली लिस्ट में बुल्ले शाह ने बाजी मारी है। अब जिला अध्यक्ष की पर्ची का इंतजार है। PehlaPannna पर देखें यह खबर।

Panipat की राजनीति का PehlaPanna : कांग्रेस ने यूथ विंग में पानीपत से विपुल शाह, लक्ष्य सांगवान और देवेंद्र मलिक को हरियाणा सचिव बनाया, तीनों हुड्डा ग्रुप के, पहली बाजी शाह ग्रुप ने जीती, पढ़ें विश्लेषण और जानिये आगे क्या होगा