Panipat Institute of Engineering and Technoloy में हुई CodeX-2.O प्रतिस्पर्धा ने कोडिंग की दिशा में एक नई मंजिल हासिल की है। नेशनल प्रतिस्पर्धा में 98 टीमों के 255 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इन नवयुवाओं ने नए-नए प्रयोगों से हर किसी को दंग कर दिया। PehlaPanna पर पढ़ें ये गुड न्यूज।

विजेताओं को पाइट में सम्मानित किया गया। PehlaPanna