एक राजनेता को क्या चाहिए? बस यही कि उसकी राजनीतिक विरासत को उसके बच्चे संभाल लें। कम से कम इस मामले में चौधरी बीरेंद्र सिंह काफी कामयाब हैं। उनके बेटे बृजेन्द्र सिंह हिसार से सांसद है। पत्नी प्रेमलता उचाना से विधायक रह चुकी हैं। स्वयं भी मंत्री और सांसद रह चुके हैं। अब उन्होंने भाजपा को सीधे सीधे धमकी दी है कि जेजेपी से गठंधन तोडो नहीं तो वह भाजपा छोड देंगे। उनकी पूरी सियाासत पर है ये विश्लेषण।

राजनीति में हालात देख पाला बदलने में माहिर चौधरी बीरेंद्र सिंह इस बार खा सकते हैं सियासी गच्चा