भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा ने तलाक की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी। चहल ने इंस्टाग्राम पर भावुक बयान देते हुए फैंस से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। धनश्री ने भी झूठी खबरों को खारिज किया और अपनी चुप्पी को ताकत बताया। दोनों ने निजता का सम्मान करने की गुजारिश की।

Chahal Dhanashree Divorce: चहल ने क्यों कहा- "अभी कई शानदार ओवर फेंकने बाकी हैं," धनश्री के बयान के बाद दिया इमोशनल जवाब