भारत ने अस्थायी तौर पर कनाडा के लिए वीजा सेवाएं समाप्त कर दी हैं। अब कनाडा से कोई नागरिक भारत में नहीं आ सकता। जिन परिवारों के यहां विवाह जैसे आयोजन हैं, वे अटक गए हैं। किसी को अपने परिवार से मिलने आया है किसी को कोई और कार्य। इस बीच, ओवरसीज कंपनियां भी फंस गई हैं। Pehla Panna पर पढि़ए लोगों पर बीत रही कहानियां। मनोज ठाकुर की रिपोर्ट।

खालिस्तान की आग में झुलस रहे कनाडा-भारत के रिश्ते, लोगों पर बीत रही कहानियां पढि़ए