टाइगर जिंदा है। वैसे तो यह मूवी का नाम है, लेकिन पानीपत (Panipat) में सुरेंद्र रेवड़ी पर यह नाम जरूर फिट बैठ रहा है। 22 मार्च को उनका जन्मदिवस होता है। पिछले साढ़े चार साल से अधिक समय से राजनीति से दूर सुरेंद्र रेवड़ी (Surinder Rewri) की लोकप्रियता अभी तक बरकरार है। PehlaPanna पर पढ़ें बोबी दुआ की यह रिपोर्ट।

Tiger जिंदा है : सुरेंद्र रेवड़ी के जन्मदिन पर प्रधानों से लेकर भाजपा नेताओं ने केक कटवाए, अरुण महाराज ने भी आशीर्वाद दिया, शेर ए पानीपत के जयकारे लगाए, पढ़ें कौन-कौन आया, किसके आए फोन