BJP Politics in Haryana : विधायक प्रमोद विज के कार्यालय में ही सांसद संजय भाटिया ने अपना कार्यालय खोला, 6 लाख 54 हजार वोटों से जीते सांसद को यह जानने में महीनों क्यों लग गए कि लघु सचिवालय में पांचवे फ्लोर पर कार्यालय सही नहीं, विश्लेषण आप भी पढ़िए
अगले तीन माह के भीतर ही लोकसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है। करनाल लोकसभा क्षेत्र से सांसद संजय भाटिया (MP Sanjay Bhatia) से लोगों को बेहद उम्मीद रहती है। क्योंकि वह भाजपा (BJP) में हैं। मोदी मैजिक अपने चरम पर होने की वजह से इसका लाभ उन्हें मिल सकता है। अब उन्होंने जीटी रोड पर बस स्टैंड के नजदीक विधायक प्रमोद विज के कार्यालय में ही अपना कार्यालय खोल लिया है। क्या संजय भाटिया अब विधायक भी बनना चाहते हैं? PehlaPanna पर बोबी दुआ की यह विश्लेषण रिपोर्ट देखें।
राजनीति पन्ना

BJP Politics in Haryana : विधायक प्रमोद विज के कार्यालय में ही सांसद संजय भाटिया ने अपना कार्यालय खोला, 6 लाख 54 हजार वोटों से जीते सांसद को यह जानने में महीनों क्यों लग गए कि लघु सचिवालय में पांचवे फ्लोर पर कार्यालय सही नहीं, विश्लेषण आप भी पढ़िए