हरियाणा (Haryana) के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने पानीपत (Panipat) में वरिन्द्र बुल्ले शाह को कांग्रेस (Congress) का स्तंभ करार दिया। साथ ही यह भी कह दिया कि मैं तो पानीपत में इनके पास ही आता हूं। मंच पर रोहिता रेवड़ी मौजूद थीं। टिकट के और भी दावेदार थे। पर हुड्डा के इन शब्दों ने आगे के संकेत दे दिए। PehlaPanna पर पढ़ें यह खबर।

Panipat कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन : हुड्डा ने कहा- वरिन्द्र बुल्ले शाह पानीपत कांग्रेस के स्तंभ हैं, मैं इनके पास ही पानीपत में आता हूं, क्या हैं इसके मायने, पढ़ें PehlaPanna