अयोध्या धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस वजह भारी भीड़ है। धर्मशालाएं व होटल भी फुल हैं। अयोध्या प्रशासन की ओर से सलाह दी गई, धाम की ओर आ रहे हैं तो ठहरने व आने जाने की अग्रिम बुकिंग करा कर ही आएं। बुकिंग के बिना यहां दिक्कत आ सकती है।

अभी अयोध्या धाम जाने की सोच रहे हैं तो ठहरने व यात्रा की बुकिंग करा लें, PehlaPanna पर आरती से लेकर होटल-धर्मशालाओं के बारे में जानिये