हरियाणा (Haryana) में कांग्रेस भी संगठन तैयार करने में जुट गई है। पानीपत (Panipat) में शहर से कांग्रेस अध्यक्ष बनाने के लिए तीन नाम भेजे गए हैं। दो नाम बुल्ले शाह ने प्रस्तावित किए हैं, एक नाम बलबीर पाल शाह ने भेजा है। वहीं, ग्रामीण से भी दो मजबूत नाम आगे बढ़ाए गए हैं। हालांकि कांग्रेस (Congress) में सब कुछ संभव है। जो नाम भेजे हैं, उनकी जगह कोई और नाम भी सामने आ सकता है।

PehlaPanna Breaking - Panipat Congress : बलजीत सिंह, सुभाष बठला और सुशील शर्मा के नाम पानीपत अध्यक्ष के लिए भेजे, ग्रामीण से रमेश मलिक और महेंद्र कादियान आगे