श्रीराम कथा में पूर्वांचल समाज के वरिष्ठ जनों को दरकिनार किए जाने के आरोपों के बाद मुख्य यज्ञाचार्य पंडित शिवाधर दुबे सामने आए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि चंदे में पारदर्शिता नहीं बरती गई। इससे पहले सुशील ठाकुर ने निजी महत्वाकांक्षा की बात की थी। PehlaPanna पर पढ़ें यह रिपोर्ट।

पानीपत में बागेश्वर सरकार : अब सामने आए शिवाधर दुबे, बोले- मैंने श्रीराम कथा कराई, मुझे ही हटा दिया, दानपात्र के चढ़ावे का हिसाब सभी के सामने नहीं दिया, जानिये क्यों बताया अपनी जान को खतरा, सुमन झा का हर सवाल पर नो कमेंट