हरियाणा (Haryana) के पानीपत (Panipat) में 17 से 19 मई तक बागेश्वर धाम सरकार यानी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हनुमंत कथा सुनाने आ रहे हैं। कथा के मुख्य आयोजक इस बार भी सवालों के घेरे में आ गए हैं। 21 हजार लेकर आगे की सीट दी जा रही है। बागेश्वर धाम सरकार को विश्वास में लिया गया या नहीं, इसे सार्वजनिक नहीं किया जा रहा। इस बीच, पिछली बार 30 लाख गंवाने वाले व्यवसायी ने PehlaPanna को अपनी आप बीती सुनाई है। PehlaPanna पर पढ़ें पूरी खबर।

Panipat में बागेश्वर कथा, किस्त-2; 30 लाख गंवाकर पीछे हटे उद्योगपति, बोले, चंदे का पैसा लखनऊ जाएगा, सावधान रहें संस्थाएं